चंडीगढ़: पंजाब के उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल ने संप्रग-2 सरकार द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट कार्ड को खारिज करते हुए आज कहा कि यह ‘एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट है’.
उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि संप्रग कई साल से मुर्दाघर में है. वे इस छद्मावरण में कांग्रेस को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हताशा में किया गया लेकिन प्रचार का नाकाम हथकंडा साबित हुआ है.’’ बादल ने कहा, ‘‘यह सरकार जाने के कगार पर है लेकिन उसने देश के सामने हर तरफ दिनदहाड़े बलात्कारों, हत्याओं और लूटपाट की शर्मसार करने वाली विरासत छोड़ी है.’’
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी, अभूतपूर्व गरीबी और निरक्षरता, महंगाई, बेरोजगारी का चिंताजनक स्तर, देश के अनेक हिस्सों में अराजकता जैसे कुछ विषय हैं जिनमें संप्रग सम्मान के साथ उत्तीर्ण होने का दावा कर सकती है.