नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की तरफ से की गयी फायरिंग में उसके सात जवान मारे गये हैं. सोमवार को कश्मीर बार्डर के पास दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इस क्रास बार्डर फायरिंग में पाकिस्तान के 7 जवान मारे गये. पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा भीमबेर सेक्टर में क्रास फायरिंग हुई.
जम्मू कश्मीर बार्डर इलाके में तनाव बना हुआ है पिछले कुछ महीनों मे पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर उल्लंघन में काफी इजाफा हुआ है. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का भारत ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाक मीडिया में भी खबर है कि सात पाकिस्तान जवान मारे गये हैं.