भद्रवाह : जम्मू कश्मीर की भ्रदवाह घाटी और इससे सटे डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में हफ्ते भर की खामोशी के बाद कल देर रात आए मध्यम तीव्रता के भूकंप की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में कल देर रात 2.38 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र भद्रवाह में था. फिलहाल इससे जान-माल को हुए किसी नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इसने लोगों के दिल में डर जरुर पैदा कर दिया है और ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर ही रह रहे हैं.
गौरतलब है कि भद्रवाह-डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े के दौरान भूकंप के कुल 34 झटके महसूस किए जा चुके हैं. वहीं अकेले एक मई को ही यहां सबसे अधिक भूकंप के 11 झटके महसूस किए गए थे.