नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणली (यूडीआईएसई) 2012-13 के अनुसार, देश के 14,31,702 प्राथमिक स्कूलों में से 94.8 फीसदी स्कूलों में पेयजल और 89.13 फीसदी स्कूलों में ही शौचालय सुविधा है.
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ शशि थरुर ने आज राज्यसभा को बताया कि सर्वशिक्षा अभियान :एसएसए: के अंतर्गत नए स्कूल भवनों को शौचालय और पेयजल सुविधाओं के साथ एकीकृत भवनों के रुप में मंजूरी दी जाती है.
थरुर ने आज यहां बताया कि एसएसए के अंतर्गत नए स्कूल भवनों को शौचालय और पेयजल सुविधाओं के साथ एकीकृत भवनों के रुप में स्वीकृति प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि एसएसए के अंतर्गत वर्ष 2013..14 तक 8.81 लाख शौचालयों तथा 2.31 लाख पेयजल सुविधाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. थरुर ने डॉ चंदन मित्र के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी.