नयी दिल्ली:दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके विधायक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. यह मामला आप के कोंडली के विधायक मनोज कुमार के खिलाफ दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर विधायक ने भी महिला और उसके साथियों पर उनके ऑफिस में तोड़फोड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
कोंडली के विधायक मनोज कुमार के ऑफिस में दोपहर को कुछ लोग पानी को लेकर प्रदर्शन के लिए आए. प्रत्यक्षदर्शी राहुल शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ आए. वो कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने आते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. वो अपने साथ हॉकी और डंडे लेकर आए थे. उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की. वहीं प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने भी मनोज कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा दी. महिला के मुताबिक आप के विधायक के ऑफिस में प्रदर्शन के वक़्त उसके साथ छेड़छाड़ हुई. पुलिस ने मनोज कुमार के खिलाफ धारा 354, 323, 504 और 34-आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.