रायपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही पार्टी के एक विधायक आरके राय ने अपरिपक्व बता दिया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. राय ने कहा था कि राहुल राजनीतिक रूप से अभी तक मैच्योर नहीं हुए हैं. अगर वे मैच्योर होते तो कांग्रेस जो कभी 440 सीट जीत चुकी थी, आज वह 44 पर नहीं सिमट जाती.
कांग्रेस विधायक ने राहुल गांधी को बताया ‘अपरिपक्व’
रायपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही पार्टी के एक विधायक आरके राय ने अपरिपक्व बता दिया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. राय ने कहा था कि राहुल राजनीतिक रूप से अभी तक मैच्योर नहीं हुए हैं. अगर वे मैच्योर होते तो […]
आर के राय के इस बयान के बाद उन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया है. निलंबन के बाद भी राय ने अपने तेवर नहीं बदले और कहा कि जो सच हैं मैंने वही कहा. वे अपरिपक्व हैं, जिसके कारण पार्टी को नुकसान हुआ.
आर के राय भंडरदेही से विधायक हैं और उन्होंने यह दावा किया है कि वे अपने बल पर जीत कर आये हैं, उनकी जीत में पार्टी का कोई योगदान नहीं.गौरतलब है कि राहुल गांधी की योग्यता पर इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement