बारदोली (गुजरात): राहुल गांधी ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर उनके गृह राज्य में निशाना साधते हुए कहा कि वह आरएसएस की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की है.
उन्होंने सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा के निर्माण के लिए मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ‘लौह पुरष’ ने आरएसएस की विचारधारा को ‘जहरीला’ बताया था और वह कांग्रेस की सोच का प्रतिनिधित्व करते थे, जिसे मोदी देश से मिटाना चाहते हैं.पार्टी सहयोगी मणिशंकर अय्यर द्वारा मोदी पर दिए गए ‘चायवाला’ बयान पर नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि चाय बेचने वाले समेत सभी पेशे के लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए, मगर उनका नहीं जो दूसरों को उल्लू बनाते हैं
राहुल ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा और राज्य में किसानों समेत विभिन्न तबकों के समक्ष समस्याओं को उजागर करने की कोशिश की.मोदी की विचारधारा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने समूचे जीवन में आरएसएस में रहे.किसने गांधीजी की हत्या की. यह आरएसएस की विचारधारा थी जिसने उनकी हत्या की. उनकी मौत के बाद सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पटेल और महात्मा ने जो कहा उसकी न तो आपको समझ है और न ही आपने उसे पढ़ा है. लेकिन आप प्रतिमा का निर्माण करना चाहते हैं. सरदार ने कहा था कि आरएसएस की विचारधारा जहरीली है जो देश की आत्मा को नष्ट कर देगी.’’ गांधी ने कहा कि सभी पेशे के लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘लोग विभिन्न पेशे में शामिल हैं. कुछ चाय बनाते हैं, कुछ टैक्सी चलाते हैं और कुछ खेती करते हैं. हमें उन सबका सम्मान करना है. हमें चाय बेचने वाले, मजदूर और किसान सबका सम्मान करना है लेकिन जो दूसरों को उल्लू बनाते हैं उनका सम्मान नहीं करना है.’’ इस टिप्पणी का इसलिए महत्व है क्योंकि यह कांग्रेस प्रवक्ताओं को किसी विपक्षी नेता पर निजी हमले करने से बचने की राहुल द्वारा नसीहत दिए जाने के दो दिन बाद ही आया है.