22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनजी सस्ती होने के बावजूद नहीं घटेंगे बस व आटो किराये

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी के दामों में 14.90 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी कटौती के बावजूद दिल्ली में बस व आटो के किरायों में कटौती नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में भारी कटौती के बावजूद बस व तिपहिया वाहनों किरायों में कमी से इनकार किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने महंगाई […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी के दामों में 14.90 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी कटौती के बावजूद दिल्ली में बस व आटो के किरायों में कटौती नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में भारी कटौती के बावजूद बस व तिपहिया वाहनों किरायों में कमी से इनकार किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने महंगाई की दर के हिसाब से सालाना आधार पर आटो किरायों में संशोधन की बात कही है.

दिल्ली सरकार ने एक अधिकारी ने आज कहा, ‘‘निकट भविष्य में बस व आटो किरायों में कटौती की कोई योजना नहीं है.’’ राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार मध्य रात्रि से सीएनजी 14.90 रुपये प्रति किलोग्राम व पाइप वाली रसोई गैस 5 रुपये प्रति घन मीटर सस्ती हो जाएगी. इससे पहले दिन में केजरीवाल ने आटो किरायों में महंगाई के आधार पर सालाना संशोधन की घोषणा की.

बुराड़ी में हजारों की संख्या में आटो चालकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हर साल 1 अप्रैल को सरकार आटो किरायों में संशोधन करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि महंगाई बढ़ती है तो आटो किराये बढ़ाए जाएंगे और यदि घटती है तो कम किए जाएंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें