नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता का ईमेल एकाउंट संभवत: किसी ने हैक कर लिया है. हैकर ने इस एकाउंट के जरिये मलिक के नाम से मेल भेजकर मदद के लिए ब्रिटेन में धन भेजने को कहा है.
वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता और अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) डी.एस. मलिक ने अपना मेल एकाउंट हैक होने होने की जानकारी देते हुये कहा ‘‘हमारा मेल एकाउंट हैक कर लिया गया है, इसलिये, कृपया लंदन पते से भेजे गये मेल पर ध्यान न दें.’ प्रवक्ता के हैक किये गये आधिकारिक ईमेल से जो मेल भेजा गया है उसमें हैकर ने यह बताते हुये कि मलिक संकट में है, तुरंत 1,500 पौंड की लंदन के एक पते पर भेजने को कहा है.
हैकर ने पत्रकारों को भेजे मेल में कहा है ‘‘मैं लंदन में हूं और मुझे तुरंत आपकी मदद की जरुरत है, कृपया मुझे 1,500 पौंड भेज दें, ताकि मैं यहां अपना काम निबटा सकूं, लौटने पर जल्द से जल्द पैसा लौटा दूंगा। कृपया पैसा वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के जरिये भेजें …’ हैकर ने पैसा भेजने के लिये लंदन का पता दिया है — 191 किंगस्टन रोड़ लंदन, एसडब्ल्यू19 14एच, यूनाइटेड किंगडम. मलिक इस समय दिल्ली में हैं. उन्होंने बताया कि किसी ने उनका मेल एकाउंट हैक कर लिया है जिसके जरिये हैकर लोगों से धन ऐंठने की जुगत में है.