जामनगर (गुजरात) : अन्तरराष्ट्रीय सामुद्रिक सीमा रेखा को अवैध रुप से पार करके भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 17 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी दो नौकाओं को जब्त कर लिया गया है.भारतीय तटरक्षक बल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘17 पाकिस्तानी मछुआरों और उनकी दो नौकाओं को कल आईसीजीएस मीरा बेन ने गश्त ड्यूटी के दौरान पकड़ा. इन्हें मैरिटाइम जोन्स आफ इंडिया कानून के तहत भारतीय जल क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से मछली पकड़ने पर गिरफ्तार किया गया है.’’
तटरक्षक बल के उप महानिरीक्षक एस एस दसिला ने बताया कि मछुआरों के साथ दो नौकाओं ‘मौला मदद’ और ‘अल फैजानी मदीना’ को भी पकड़ा गया है.सूत्रों के अनुसार कि उन्हें आज ओखा में संयुक्त जांच केंद्र में लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.’’ दसिला ने बताया कि उनसे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.