लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस में जान फूंकने में जुटे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा आज जारी है. अपनी किसान यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने मिर्जापुर में दो खाट सभाएं की और समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे कलह पर चुटकी ली. राहुल ने समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरूनी झगड़े को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर हो चुकी थी. कल अखिलेश यादव ने साइकिल का एक पहिया भी निकाल कर फेंक दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि सपा को साइकिल चार साल बाद ठीक करने की जरुरत पडी लेकिन अखिलेश ठीक करने में असमर्थ हैं.आपको बता दें कि आज मिर्जापुर में राहुल गांधी एक रोड शो भी करेंगे.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले इशारों-इशारों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया था. उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी का मजाक उड़ाया था और उन्हें ‘अच्छा लड़का’ बताया था.
गौरततलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कल पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और शिवपाल को उनकी जगह यह प्रभार सौंपा गया था जिसके कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ने अपने चाचा से कल अहम मंत्रालय छीन लिए थे. मुलायम सिंह यादव परिवार के मतभेद कल उस समय खुलकर सामने आ गये थे जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल के निकट समझे जाने वाले मुख्य सचिव दीपक सिंघल को उनकी नियुक्ति के मात्र दो महीने बाद बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद सपा सुप्रीमो ने अपने बेटे को सपा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर शिवपाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
मुलायम द्वारा अपने भाई एवं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के कुछ घंटों बाद नाराज मुख्यमंत्री ने अपने चाचा शिवपाल से लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं सहकारी विभाग छीन लिये थे. अखिलेश और शिवपाल के मतभेद कई मौकों पर सामने आये हैं, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद की इस पद पर नियुक्ति के लिए अधिकारी के चयन और सपा के साथ कौमी एकता दल का विलय रोकने की बात भी शामिल है. सिंघल इससे पहले प्रमुख सचिव (सिंचाई) रह चुके हैं, जो विभाग शिवपाल के पास था.