नयी दिल्ली: बुधवार से शुरु हो रहे 15 वीं लोकसभा के अंतिम संसद सत्र में तेलंगाना सहित भ्रष्टाचार विरोधी 6 विधेयकों को पारित कराने की सरकार की मंशा खटाई में पड़ती दिख रही है. सरकार ने आज सभी राजनीतिक दलों की बुलाई बैठक में अपील की कि वे संसद में भ्रष्टाचार रोधी छह विधेयक पारित कराने में सहयोग करें जबकि विपक्ष का कहना है कि सत्र में पहले लेखानुदान पारित कराया जाए और उसके बाद अन्य विधेयकों के बारे में सोचा जाए.
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सर्वदलीय बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से उपर उठकर भ्रष्टाचार रोधी छह विधेयक पारित कराने में सरकार का सहयोग करना चाहिए.उधर विपक्ष की कम से कम तीन पार्टियों का कहना है कि सरकार इस सत्र में केवल लेखानुदान पारित कराये. जहां तक विधेयकों का सवाल है, आगामी लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार उन्हें देखेगी. विपक्ष का आरोप है कि संसद की कार्यवाही खुद सत्ता पक्ष नहीं चलने देता. उसके सदस्य किसी न किसी मुद्दे पर हंगामा करते हैं और कार्यवाही बाधित होती है.