28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने सरेआम मुख्‍यमंत्री हुड्डा को जड़ा थप्पड़

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को आज शाम पानीपत में एक युवक ने सरेआम थप्पड़ मार दिया. हुड्डा एक खुली जीप पर सवार थे. इस युवक को फौरन हिरासत में ले लिया गया. मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और उनकी आधारशिला रखने के लिए दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर पानीपत गए […]

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को आज शाम पानीपत में एक युवक ने सरेआम थप्पड़ मार दिया. हुड्डा एक खुली जीप पर सवार थे.

इस युवक को फौरन हिरासत में ले लिया गया. मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और उनकी आधारशिला रखने के लिए दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर पानीपत गए थे.हुड्डा की मारुति जिप्सी जब भीड़ भाड़ वाले स्थान से गुजर रही थी तभी कमल मुखीजा नाम का एक व्यक्ति सुरक्षा घेर को तोड़कर आगे आ गया और उसने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह युवक अवसाद में है और उसे फौरन हिरासत में ले लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हुड्डा ने नीली जींस पैंट और भूरा जैकेट पहने युवक को पीछे धकेल दिया. मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे तभी युवक ने उन्हें निशाना बनाया. अधिकारियों ने बताया कि युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पानीपत में पार्टी के रोड शो के तहत हुड्डा खुली जीप पर सवार थे. गौरतलब है कि अगस्त 2010 में महेन्द्रगढ़ में 21 वर्षीय शक्ति सिंह ने हुड्डा की ओर जूता फेंका था. हालांकि यह निशाने से करीब 70 फुट पीछे रह गया था. उसने दावा किया था कि वह राज्य सरकार द्वारा उसे नौकरी दे पाने में नाकाम रहने को लेकर परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें