23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पीढ़ी की आकांक्षाओं पर खरा उतरें : एंटनी

कोट्टायम (केरल): रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने बदलते वक्त के साथ नीतियां बनाने पर जोर देते हुए कहा कि देश के नेतृत्व को नई पीढ़ी की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि उनके सपनों को समझने में मदद मिल सके. कराविलांगड में दक्षिण भारत के पहले साइंस सिटी का उद्घाटन […]

कोट्टायम (केरल): रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने बदलते वक्त के साथ नीतियां बनाने पर जोर देते हुए कहा कि देश के नेतृत्व को नई पीढ़ी की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि उनके सपनों को समझने में मदद मिल सके. कराविलांगड में दक्षिण भारत के पहले साइंस सिटी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं और उन सभी लोगों को जो महत्वपूर्ण पदों पर हैं, उन्हें युवा पीढ़ी के विचारों को समझने और सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘युवा पीढ़ी त्वरित विकास, सुधार चाहता है. अगर नेता उसी 50 या 60 वर्ष पुरानी मानसिकता में रहते हैं तो उनके लिए जानना मुश्किल होगा कि नई पीढ़ी कैसे सोचती है और उसकी उम्मीदें एवं आकांक्षाएं क्या हैं.’’ हरीश रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आज राज्य कांग्रेस विधानमंडल दल का नया नेता चुन लिये जाने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने पर औपचारिक मुहर लग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें