कोट्टायम (केरल): रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने बदलते वक्त के साथ नीतियां बनाने पर जोर देते हुए कहा कि देश के नेतृत्व को नई पीढ़ी की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि उनके सपनों को समझने में मदद मिल सके. कराविलांगड में दक्षिण भारत के पहले साइंस सिटी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं और उन सभी लोगों को जो महत्वपूर्ण पदों पर हैं, उन्हें युवा पीढ़ी के विचारों को समझने और सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘युवा पीढ़ी त्वरित विकास, सुधार चाहता है. अगर नेता उसी 50 या 60 वर्ष पुरानी मानसिकता में रहते हैं तो उनके लिए जानना मुश्किल होगा कि नई पीढ़ी कैसे सोचती है और उसकी उम्मीदें एवं आकांक्षाएं क्या हैं.’’ हरीश रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आज राज्य कांग्रेस विधानमंडल दल का नया नेता चुन लिये जाने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने पर औपचारिक मुहर लग गयी थी.