पणजी: गोवा पुलिस ने उस पीड़िता की पहचान का खुलासा करने और उसके खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ ईमेल प्रसारित करने के लिए आज अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिससे तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने कथित तौर पर बलात्कार किया था. उप महानिरीक्षक ओ पी मिश्र ने बताया कि अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 228 के तहत और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत यहां एक मामला दर्ज किया गया है.
मिश्र ने कहा, ‘‘अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.’’ पीड़िता ने गोवा पुलिस से शिकायत की थी कि ‘‘मामले में तथ्यों एवं सच्चाई को झुठलाने के लिए व्यवस्थित तथा तीखा अभियान’’ शुरु किया गया है.मामले की जांच करने वाली अपराध शाखा को पीड़िता की शिकायत मिल गई है जिसका अधिकारियों ने कल मुम्बई में बयान दर्ज किया था.एक स्थानीय अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज होने के बाद तेजपाल वर्तमान समय में गोवा के सादा जेल में बंद हैं. 50 वर्षीय पत्रकार तेजपाल पर आरोप है कि उसने गत वर्ष गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया जो कि उसकी सहयोगी थी.