27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी हिंदू जासूस जैसलमेर से गिरफ्तार, ISI के लिए करता था काम

जयपुर:राजस्थान पुलिस ने भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले से कल एक आईएसआई एजेंट को गिरफतार किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और वह वीजा पर कई बार भारत आ चुका है.राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा ‘ नंदू महाराज […]

जयपुर:राजस्थान पुलिस ने भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले से कल एक आईएसआई एजेंट को गिरफतार किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और वह वीजा पर कई बार भारत आ चुका है.राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा ‘ नंदू महाराज को कल गिरफ्तार किया गया है, वीजा लेकर कई बार भारत आ चुका है और आईएसआई के एजेंट के रूप में काम करता था.

भारत में लोगों को रुपयों का लालच देकर सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान भेजता था. पुलिस को लम्बे समय से नंदू महाराज की तलाश थी. पिछले दिनों उसके आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दबोचा. इधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा है. नंदू महाराज को प्रतिबंधित स्थान से पकडा गया जहां बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है. साहू ने बताया कि पाक जासूस के सीमावर्ती इलाकों में मददगार की तलाश की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर0 वाई के साहू के अनुसार नन्दलाल गर्ग :26: पाकिस्तान के सांगड निवासी है और गत पांच अगस्त को वैद्य परिपत्र एवं वीजा से भारत आया था। गिरफ्तार पाक जासूस के पास जोधपुर का वीजा था लेकिन वह बिना वीजा के जैसलमेर जिले में पहुंच गया.

पुलिस ने पाक जासूस से माइक्रो एसडी कार्ड युक्त दो मोबाइल फोन, दो हजार दस रुपये भारतीय मुद्रा, 30 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की है. माइक्रो एसडी कार्ड में रक्षा संस्थानों और उनके वाहनों के फोटाग्राफ्स है.उन्होने प्रारंभिक पूछताछ के हवाले से बताया कि गिरफ्तार पाक जासूस पाकिस्तान में रहकर राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में रहने वाले तस्कर एवं असामाजिक तत्वों के नियमित सम्पर्क में रहता था। इन सम्पर्कों के जरिये भारत में विभिन्न प्रकार के तस्करी का सामान भेजने के काम में लिप्त था। साथ ही सीमा क्षेत्र में कार्यरत रक्षा संबंधी एजेसिन्यों के बारे में गोपनीय जानकारी एकत्रित कर पाक आईएसआई के अधिकारियों को उपलब्ध करवाता था.

साहू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे साधारणतया वाट्सएप, फेसबुक एवं स्काईप आदि के जरिये अपने सम्पर्क सूत्रों के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करता था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में विस्फोटक जखीरे के बारे में जानकारी नहीं दी है. पुलिस गिरफ्तार पाक जासूस को जैसलमेर से जयपुर लाकर संयुक्त जांच एजेंसी पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें