नयी दिल्ली : राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन पहली बार यहां राजपथ से गणतंत्र दिवस समारोह का एचडी फॉर्मेट में सीधा प्रसारण करेगा. साथ ही पहली बार श्रवण बाधित लोग भी समूचे सीधा प्रसारण का डीडी न्यूज, डीडी भारती और डीडी उर्दू चैनल पर संकेत भाषा में आनंद उठा सकेंगे.
हाई डिफिनिशन सामग्री का यूट्यूब पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. गणतंत्र दिवस का अब तक सिर्फ दूरदर्शन द्वारा स्टैंडर्ड डिफिनिशन में प्रसारण किया जाता रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल तस्वीरों की गुणवत्ता काफी अच्छी होगी क्योंकि हाई डिफिनिशन की गुणवत्ता स्टैंडर्ड डिफिनिशन से छह गुना बेहतर है.