अजमेर : परिवहन विभाग की ओर से महिला चालक तैयार किये जायेंगे. इन महिला चालकों को सार्वजनिक परिवहन सेवा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
आने वाले समय में महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन सेवा के संचालन से जोड़ने के लिए महिला चालकों के हेवी लाइसेंस बनवाये जाने तथा इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाना है.
इसके लिए परिवहन कार्यालयों पर विभाग की ओर से ट्रांसपोर्टर्स को बुला कर महिला चालकों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए जानकारी दी जायेगी. एआरटीओ अनिल कुमार जैन ने बताया कि मौजूदा समय में हेवी लाइसेंस बनवाने में महिलाओं की बेहद कम रु चि है. हेवी लाइसेंस बनाने के लिए आने वाली महिलाओं एवं युवतियों को अब प्रोत्साहन दिया जायेगा.