चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी) के कैम्पस में बुधवार को दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली है. महिलाओं की पहचान एक रिसर्च स्कॉलर तथा एक प्रोफेसर की पत्नी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च स्कॉलर 34-वर्षीय पी. महेश्वरी को उनके हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया. उनकी मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी खुदकुशी के मामले में जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक आत्महत्या करने वाली महिला आईआईटी मद्रास के एक प्रोफेसर की पत्नी थीं. उनका नाम जी विजयालक्ष्मी बताया जा रहा है.
आईआईटी मद्रास ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘आईआईटी मद्रास गहरे दुःख के साथ अपने कैम्पस में एक पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च स्कॉलर की मृत्यु हो जाने की सूचना देता है. स्कॉलर के परिवार को सूचित कर दिया गया है. संस्थान इस दुर्भाग्यपूर्ण, असामयिक तथा भारी क्षति के लिए स्कॉलर के परिवार तथा अन्य करीबी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता है.’