नयी दिल्ली: सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने अपनी मां की मौत के संबंध में लगाई जा रही विभिन्न तरह की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि वह ‘‘बहुत मजबूत’’ थीं और आत्महत्या नहीं कर सकतीं. मेनन ने कहा कि उनकी मां की मौत मीडिया की खबरों के कारण उत्पन्न […]
नयी दिल्ली: सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने अपनी मां की मौत के संबंध में लगाई जा रही विभिन्न तरह की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि वह ‘‘बहुत मजबूत’’ थीं और आत्महत्या नहीं कर सकतीं.
मेनन ने कहा कि उनकी मां की मौत मीडिया की खबरों के कारण उत्पन्न दबाव, तनाव और औषधि प्रयोग की गड़बड़ी के दुर्भाग्णूर्ण संयोजन से हुई.21 वर्षीय मेनन सुनंदा और उनके पूर्व पति के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि शशि थरुर और उनकी मां के बीच ‘‘कभी कभार होने वाले मतभेदों’’ के बावजूद ‘‘काफी प्रेम’’ था. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि केंद्रीय मंत्री उनकी मां को शारीरिक रुप से नुकसान पंहुचा सकते थे.