नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहलु गांधी नेप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात कर उनसे जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा देने का अनुरोध किया. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में आज जैन नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से मिलकर उनसे जैनों को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल करने की अधिसूचना के लिए उनका समर्थन मांगा था. प्रतिनिधिमंडल से भेंट के तुरंत बाद राहुल ने प्रधानमंत्री से बातचीत की.
इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा देने की अपनी लंबित मांग को लेकर जैन समाज के नेताओं ने आज राहुल गांधी से भेंट की और इस मामले में उनका समर्थन मांगा. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राहुल ने देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में जैन समुदाय की भूमिका को माना. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जैन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए वह अपनी पूरी कोशिश करेंगे.’’