नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस्सार ग्रुप से जुड़े फोन टैपिंग मामले में गृह मंत्रालय को जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए गृह मंत्रालय को इसकी जांच के बाद सभी विस्तृत रिपोर्ट जल्द देने को कहा है. वर्ष 20001 और 2006 के बीच एस्सार ग्रुप पर फोन टैपिंग का आरोप है.
एक अंग्रेजी अखबार की ओर से किये गये खुलासे के मुताबिक 2001-2006 के बीच एस्सार ग्रुप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई बड़े अधिकारियों, सरकारी महकमे के अधिकारियों और मंत्रियों के फोन टैप किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के वकील सुरेन उप्पल ने इस मामले को लेकर पीएमओ में शिकायत की थी. इसमें उन्होंने ग्रुप के पूर्व कर्मचारी अल बासित खान पर फोन टैपिंग करवाने का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके बाद ही पीएमओ ने जांच के आदेश दिये हैं.
वहीं मामला सामने आने के बाद एस्सार ग्रुप ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जबकि रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से इस रिपोर्ट पर हैरानी जतायी गयी है.