28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे राज्यों की समर्थक है आप, चुनाव पूर्व गठबंधन से इंकार किया

हैदराबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के छोटे राज्यों का समर्थक होने का संकेत देते हुए इसके वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने आज कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों का समर्थन करता है क्योंकि यह सत्ता के विकेंद्रीकरण में विश्वास करता है. भूषण ने कहा कि आप किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन […]

हैदराबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के छोटे राज्यों का समर्थक होने का संकेत देते हुए इसके वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने आज कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों का समर्थन करता है क्योंकि यह सत्ता के विकेंद्रीकरण में विश्वास करता है.

भूषण ने कहा कि आप किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के खिलाफ है.बहरहाल उन्होंने कहा कि पूर्व नौकरशाह जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाली आंध्रप्रदेश की लोकसत्ता जैसी समान विचारधारा वाली पार्टियों का आप में स्वागत है.भूषण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी तक हमने निर्णय किया है कि चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेंगे. बहरहाल उनका (लोकसत्ता) आप में विलय हो सकता है.

इस सिलसिले में (विलय के लिए) चर्चा चल रही है. इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’’ लोकसत्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण और बेंगलूर, मुंबई और दिल्ली में उनकी टीम ने आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं से दिल्ली में विचार..विमर्श किया जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि आगामी आम चुनावों और विधानसभा चुनावों में दोनों दल गठबंधन कर सकते हैं. इससे पहले भूषण ने आप की आंध्रप्रदेश प्रचार समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी सदस्यों की बैठक को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें