हैदराबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के छोटे राज्यों का समर्थक होने का संकेत देते हुए इसके वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने आज कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों का समर्थन करता है क्योंकि यह सत्ता के विकेंद्रीकरण में विश्वास करता है.
इस सिलसिले में (विलय के लिए) चर्चा चल रही है. इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’’ लोकसत्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण और बेंगलूर, मुंबई और दिल्ली में उनकी टीम ने आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं से दिल्ली में विचार..विमर्श किया जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि आगामी आम चुनावों और विधानसभा चुनावों में दोनों दल गठबंधन कर सकते हैं. इससे पहले भूषण ने आप की आंध्रप्रदेश प्रचार समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी सदस्यों की बैठक को संबोधित किया.