नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में प्रचार की कमान औपचारिक रुप से सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी ने आज आगे की रणनीति पर राज्य के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया. राहुल गांधी ने प्रत्येक राज्यों के एआईसीसी प्रतिनिधियों से अलग अलग मुलाकात की और उनसे उन मुद्दों के बारे में जानना चाहा जो उनके राज्य में लोकसभा चुनावों में उठेंगे और साथ ही उनसे यह भी जानने का प्रयास किया कि उनके राज्य में पार्टी की ताकत क्या है.
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पार्टी नव गठित स्क्रीनिंग कमेटियों की बैठक कर लोकसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण की अपनी प्रक्रिया शुरु करने की तैयारी में है ताकि उम्मीदवारों की घोषणा जल्द हो सके. लोकसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में राहुल गांधी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की भी योजना है. राहुल गांधी ने प्रत्येक राज्य के नेताओं से पंद्रह मिनट से 30 मिनट तक मुलाकात की. विचार विमर्श का सिलसिला कल भी जारी रहेगा.