भोपाल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोडाडोंगरी विधानसभा पर भाजपा ने जीत हासिल की है. यहां भाजपा के उम्मीदवार मंगल सिंह धुर्वे अपने निकतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह उईके को 13,182 मतों से हरा दिया है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कुल 17 चक्र का था.
Ghoradongri (Betul, MP) Assembly by-poll: BJP candidate Mangal Singh wins by 13182 votes.
— ANI (@ANI) June 2, 2016
भाजपा के विधायक सज्जन सिंह उईके के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराने पडे हैं. उपचुनाव में 30 मई को हुए मतदान में 74.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.