जयपुर: मूल ओबीसी सामाजिक अधिकार मंच ,राजस्थान से जुडे लोग, जाटों को आरक्षण दिये जाने के विरोध में तथा पांच सूत्रीय मांग पत्र को लेकर 23 जनवरी को राजस्थान विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.
मंच के प्रदेश सह संयोजक सुरेन्द्र लाम्बा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र सरकार के इस प्रयास के विरोध में एवं ओबीसी आरक्षण के वर्गीकरण समेत पांच सूत्रीय मांग को लेकर पुलिस आयुक्तालय से रैली रवाना होगी.रैली मुख्य मार्गो से होती हुई विधान सभा के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन में बदल जाएगी.