2.37 बजे दोपहर में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. वहीं,लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर बाद शुरू हुई. दोनों सदनों में कामकाज जारी है.
नयी दिल्ली :इटली की एक अदालत द्वारा वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को घूस देने की पुष्टि होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरने का मन बना लिया है. आज सुब्रह्मण्यम स्वामी इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाएंगे जबकि लोकसभा में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी इस पर बहस करने की मांग करेंगी.आज सुबह दस बजे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास10 जनपथ में नेताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक में सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा आदि नेता शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा से आरपार की लड़ाई लड़ेगी. इसके बाद कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया.अगस्ता वेस्टलैंड पर सोनिया गांधी का बयान आया है कि उनके पास इस मामले में छिपाने को कुछ नहीं और वह नाम लेने से नहीं घबराती हैं.
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को यूपीए सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था, फिर नरेंद्र मोदी सरकार ने उसे मेक इन इंडिया में क्याें शामिल किया? राज्यसभा में बोलते हुए सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अगस्ता लैंड सौदे में सोनिया गांधी का नाम लिया. जिसके बाद कांग्रेस सांसद उत्तेजित हो गये और वेल में आ गये. राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद वेल में पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि घूस देेने वाले जेल में हैं और घूस लेने वाले वेल मेें पहुंच गये हैं.
कांग्रेस के हंगामे के कारण आसन ने सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर फिर हंगामा शुरू हो गया, इस कारण फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे आरंभ होने पर हंगामे के कारण उसे दो बजे तक के लिए पुन: स्थगित कर दिया गया.
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी व इटली के प्रधानमंत्री के बीच इस मामले में डील हुअा है. जिस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कोई डील नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों की इस संबंध में कोई बैठक नहीं हुई है.राज्यसभा में बोलते हुए जेटली ने कहागुलाम नबी आजादके बयान को एडवांस में दिया गया स्पष्टीकरण करार दिया.
उधर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे पर कहा है कि मेरी पार्टी इस मामले में जवाब देगी.
#WATCH: 'Allegations are baseless, part of their strategy of character assassination': Sonia Gandhi #AugustaWestlandhttps://t.co/sAp03WhcSs
— ANI (@ANI) April 27, 2016
सोनिया ने कहा घबराती नहीं, पर्रिकर बोले सदन में ही बोलूूंगा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई मेरा नाम लेता है तो लेने दीजिए, मैं नाम लेने से घबराती नहीं हूं. वहीं, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा है कि इस मामले में मुझे जो कुछ कहना है हाउस में कहूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की खबर बोगस न्यूज है. इस बारे में हाउस में जेटली जी स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि यह साफ है कि इस सौदे में वीवीआइपी द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आयी है.
अहमद पटेल बोले…तो फांसी दे देना
कांग्रेस नेता व सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने कहा है कि सरकार अगस्ता वेस्टलैंड की जांच करा ले और इस मामले में अगर थोड़ी भी सच्चाई निकले तो वे हमें फांसी पर लटका दें.
Agar thoda bhi iota of truth niklay then they should hang us, says Ahmed Patel (Congress) #AugustaWestland pic.twitter.com/W4l0WFtKaI
— ANI (@ANI) April 27, 2016
अगस्तावेस्टलैंड सौदे पर सदन में चर्चा हो : कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकसभा में अगस्तावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे पर संसद में चर्चा कराने की आज मांग की और कहा कि उसके नेतृत्व के खिलाफ इस बारे में लगाये जा रहे आरोप आधारहीन हैं. आज सुबह लोकसभा की बैठक शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सभी समाचारपत्रों में वीवीआइपी हेलीकाप्टर सौदे के बारे में खबरें छपी हैं और हमारी पार्टी के नेताओं के बारे में आरोप लगाये गए हैं. अगस्तावेस्टलैंड का नाम लिये बिना खडगे ने कहा, ‘‘ नाम सामने आए हैं. हमें इसकेे बारे में सोचना होगा. हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए.’ इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस विषय को प्रश्नकाल के बाद उठा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस बारे में कहा है कि 2013 में इस सौदे में अनियमितता की बात सामने आने के बाद संप्रग सरकार ने कदम उठाया और अगस्तावेस्टलैंड को काली सूची में डाल दिया. लेकिन राजग सरकार ने इसे कालीसूची से हटाया. भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साध रही है. लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2.05 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
अॉर्डरकी कॉपी दिखाये कांग्रेस :मनोहर पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि अगर यूपीए शासन काल में अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट किया गया तो उसकी काॅपी कांग्रेस दिखाये. उन्होंने कहा कि इटली के कोर्ट के आॅर्डर की काॅपी सरकार को मिली है, जिसका अंगरेजी में ट्रांसलेशन कराया कराया जा रहा है.
इटली की अदालत ने क्या कहा है?
आपको बता दें कि विवादित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा में इटली की अदालत ने कहा है कि इसमें 125 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी थी और तत्कालीन यूपीए सरकार ने पर्याप्त सबूत नहीं दिये.इटली की एक कोर्ट की इस टिप्पणी ने उत्तराखंड मुद्दे पर संसद में घिरी एनडीए सरकार को कांग्रेस पर पलटवार का बड़ा मुद्दा दे दिया है. भाजपा ने जहां कांग्रेस से घोटाले में शामिल पार्टी नेताओं के नाम बताने को कहा है, वहीं संसद के अंदर व बाहर सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. इस सौदे में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी का नाम भी सामने आया है. इटली की अदालत के फैसले के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में यह मामला उठाया और जांच की मांग की. लेखी ने कहा, ‘हम सदन में इस पर चर्चा चाहते हैं और रक्षा मंत्री को इस मामले में उठ रहे सभी प्रश्नों के जवाब देने चाहिए. ‘ इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने अब रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है.