नगरकोईल (तमिलनाडु) : ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में एक नवविवाहिता सहित दो लोगों की हत्या करने और एक व्यक्ति को गंभीर रुप से घायल करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि 21 वर्षीया एक महिला ने 7 मई को घर से भागकर पिछड़े समुदाय के एक युवक के साथ शादी की थी. भाई के धमकाने के बाद वह पुलिस थाना गयी. भाई दोनों के संबंधों के खिलाफ था. महिला के अभिभावकों ने उसे घर लौट जाने के लिए कहा लेकिन वह वापस नहीं लौटी.
पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराकर वापस भेज दिया. लेकिन, कल शाम महिला के भाई और उसके दो दोस्तों ने महिला और उसके ससुर पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. महिला के पति को चाकू घोंपा गया. बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी केरल में तिरुवनंतपुरम भाग निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुजीतुराई में सीमा पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.