चेन्नई: आम आदमी पार्टी ने कहा कि उसने परमाणु संयंत्र विरोधी कार्यकर्ता एस पी उदयकुमार से आने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए संपर्क नहीं किया है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण की उदयकुमार से हाल में हुई मुलाकात को अनौपचारिक बताया.
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और तमिलनाडु की राज्य संयोजक क्रिस्टीना सैमी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप ने उनसे संपर्क नहीं किया है.’‘ वह भूषण की हाल में इदिनथाकराई में हुई यात्र और क्या आप ने चुनाव में मैदान में उतरने के लिए उदयकुमार से संपर्क किया है इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं. इदिनथाकराई ही कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र है.