नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार के जनता दल युनाइटेड के साथ उसका गठबंधन सिर्फ बिहार तक ही सीमित है. कांग्रेस का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में आया है, जब पिछले दिनों जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर चुके हैं.
भाजपा को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच यथासंभव सबसे बडी एकता की नीतीश कुमार की पुरजोर वकालत के बीच कांग्रेस ने कल आगामी लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की संभावना को वस्तुत:खारिज कर दिया. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि एकता रहेगी. मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है. बिहार चुनाव में उनके साथ हमारा गठबंधन था.’ उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन गठबंधन बनते हैं. किसी राज्य में कोई पार्टी बहुत मजबूत है, लेकिन पडोसी प्रदेश में अस्तित्व में नहीं है. किसी राज्य विशेष की परिस्थितियों के अनुसार गठबंधन बनते हैं.’
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा कोई गठजोड नहीं होने का संकेत देते हुए अहमद ने कहा कि क्या कोई ऐसा क्षेत्रीय दल है जो बिहार में मौजूद हो और हरियाणा में भी हो, केरल में भी हो और बंगाल में भी हो. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यही है कि राज्य स्तरीय गठबंधन होते हैं.