मुजफ्फरनगर : खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर शांभला गांव के पास एक ट्रक और कार में हुई टक्कर में चार महिलाओं सहित कम से कम छह लोग मारे गये हैं.
पुलिस उपाधीक्षक जगतराम जोशी ने आज संवाददाताओं को बताया कि कल शाम यहां से करीब 30 किमी दूर हुई इस घटना के वक्त सभी पीडि़त मवाना से मुजफ्फरनगर आ रहे थे.
मृतकों की पहचान समीरन (23), एजाज (45), कल्लो (46), सना (30), फातिमा (चार) और इरफान (25) के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार तीर्थयात्रा से वापस लौट रहा था.