जयपुर-बाडमेर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाडमेर जिले के टिमोही गांव में बीकानेर के एक छात्रावास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई दलित युवती के परिजनों से मिलने के बाद राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि परिवार का कहना है कि उनके साथ अन्याय हुआ है. वह मामले में न्याय की आस लगाए बैठे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि यह मानवता की बात है. परिवार को सरकार न्याय दिलाए. सूबे की सीएम को चाहिए कि मामले की जांच कराए ताकि परिवार को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि परिवार का मानना है कि राजस्थान की सरकार उन्हें न्याय नहीं दिला सकती.
It's CM’s responsibility to give justice,cn only be done by CBI probe as family feels they won’t get justice by R'than’s system-Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) April 13, 2016
बीकानेर के बाद राहुल गांधी आज जयपुर में कांग्रेस के दलित सम्मलेन को सम्बोधित करेंगे. इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट दिल्ली से ही राहुल गांधी के साथ रहेंगे. पायलट ने बताया कि राहुल गांधी बाडमेर में टिमोही गांव जाकर दलित लडकी के परिजनों से मिलेंगे और बाद में जयपुर में पार्टी की ओर से आयोजित दलित सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से विशेष वायुयान से उत्तराई वायुसेना हवाईअड्डे पर पहुंचें और बाद में सडक मार्ग से बाडमेर से करीब सौ किलोमीटर दूर टिमोही गांव गए. यहां से वापसी में राहुल गांधी जयपुर में दलित सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. इस बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के औचक दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबं प्रबंध किए हैं. कल देर शाम तक किसी को राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की भनक नहीं थी.