नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह मूनक नहर के मुद्दे पर चर्चा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करेंगे.
यह नहर हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली की वित्तीय मदद से इस शर्त पर बनाई गई है कि वह दिल्ली को 80 एमजीडी जल की आपूर्ति करेगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को वादे के अनुसार मूनक नहर से अपने हिस्से का 80 एमजीडी जल नहीं मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. हम उनसे बात करके समाधान निकालना चाहते हैं.