28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के साथ-साथ विदेशों में भी हिट केजरीवाल

नयी दिल्ली : विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों में कुछ समय पहले तक यहां की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर चर्चा प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इर्द-गिर्द रहती थी लेकिन प्रवासी भारतीय समुदाय अब ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता अरविंद केजरीवाल को भारत में उभरती […]

नयी दिल्ली : विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों में कुछ समय पहले तक यहां की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर चर्चा प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इर्द-गिर्द रहती थी लेकिन प्रवासी भारतीय समुदाय अब ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता अरविंद केजरीवाल को भारत में उभरती राजनीतिक शक्ति के तौर पर देख रहा है. अमेरिका के कनसास शहर से यहां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होने आये डॉक्टर अमित कुमार मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने भारत में नई राजनीतिक संभावनाओं को जन्म दिया है.

उन्होंने कहा कि भारत में नेतृत्व की संभावनाओं को लेकर बहस मोदी बनाम राहुल तक सीमित नहीं रह गयी है और हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने केजरीवाल ने केवल भारत में नहीं बल्कि देश से बाहर रह रहे भारतवंशियों में भी नई उम्मीदें पैदा की हैं. कुमार के मुताबिक अमेरिका में भारतीय मूल के लोग और खासतौर पर युवा जब यहां की राजनीति की बात करते हैं तो केजरीवाल और उनकी पार्टी पर ध्यान केंद्रित होता है.

दिल्ली से ही ताल्लुक रखने वाले कुमार कहा, ‘‘हम भी केजरीवाल से प्रभावित हैं और मैं खासतौर पर उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात का प्रयास कर रहा हूं. भ्रष्टाचार से परेशान देश में उन्होंने नई उम्मीद पैदा की है और वीआईपी संस्कृति का विरोध किया है.’’ कुमार ने जहां 2002 के गुजरात दंगों को लेकर मोदी की आलोचना की वहीं विकास के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें