तिरुवनंतपुरम: ई-साक्षरता हासिल करने की दिशा में केरल के अग्रणी प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि देश में आम आदमी के जीवन में सुधार लाने के लिए डिजीटल फासलों को कम करना बेहद जरुरी है. पी एन पनिक्कर विकास विज्ञान केंद्र के तहत आने वाले केरल सरकार के पूर्ण […]
तिरुवनंतपुरम: ई-साक्षरता हासिल करने की दिशा में केरल के अग्रणी प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि देश में आम आदमी के जीवन में सुधार लाने के लिए डिजीटल फासलों को कम करना बेहद जरुरी है.
पी एन पनिक्कर विकास विज्ञान केंद्र के तहत आने वाले केरल सरकार के पूर्ण ई-साक्षरता कार्यक्रम की शुरआत करते हुए सिंह ने कहा कि यह प्रयास देश भर में किया जा सकता है.सिंह ने कहा, ‘‘हमें ऐसे प्रयास देश भर में करने की जरुरत है. इससे हमें विकेंद्रीकृत शासन प्रणाली, सेवाओं की बेहतर आपूर्ति (विशेषकर शिक्षा), आर्थिक समावेश और ई-वाणिज्य में सूचना और कंप्यूटर तकनीक की पूरी संभावनाओं को समझने में मदद मिलेगी.’’