नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में एक सदस्यता अभियान चलाएगी. इस अभियान का नाम होगा ‘मैं भी आम आदमी’. यह अभियान देशव्यापी होगा जिसमें देश के कोने-कोने से लोगों को आप से जोड़ा जाएगा.
10 तारीख से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के लोगों की आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए ये अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस बैठक में और भी बातों पर चर्चा हुई. नेता योगेंद्र यादव को मीडिया प्रमुख बनाया गया है जबकि संजय सिंह,पंकज गुप्ता और योगेंद्र यादव को चुनाव प्रचार समिति का सदस्य बनाया गया है. इस बैठक में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी 15 से 20 जनवरी तक लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. इसके बाद जैसे-जैसे उम्मीदवारों के नाम सामने आते जाएंगे, वैसे- वैसे पार्टी अन्य सूची भी जारी करेगी. उम्मीदवारों के चयन के बारे में योगेंद्र यादव ने कहा कि देशभर से सदस्य लोकसभा उम्मीदवारी के लिए अर्जी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र ‘आप’ की वेबसाइट पर मौजूद हैं और उन्हें ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. ये अर्जी जिला और राज्य स्तर पर पार्टी कार्यालयों में भी दी जा सकती है. इसके बाद ईमानदार और साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. केवल 15 जनवरी तक मिलने वाली अर्जी पर ही विचार किया जाएगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी. इसके लिए विस्तृत घोषणा पत्र मार्च में जारी किया जाएगा.
बैठक के पहले दिन शनिवार को ‘आप’ ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव लड़ने पर फैसला किया गया. पहले दिन की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नेता संजय सिंह ने कहा, अगले 15 से 20 दिनों में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जायेगी.