नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज लोकसभा चुनाव के बाद इस पद को छोड़ देने की बात कही जिसके कुछ ही समय बाद केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मनमोहन सिंह की जिम्मेदारी को संभालने के लिए राहुल गांधी सही व्यक्ति हैं.
तिवारी ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री ने स्थिति बिल्कुल साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 10 साल में सरकार का नेतृत्व सफलतापूर्वक किया और 2014 में जब चुनाव होंगे तो वह जिम्मेदारी किसी अन्य प्रधानमंत्री को सौंप देंगे.’’ उन्होंने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के दृष्टिकोण से हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस पार्टी के स्वाभाविक नेता राहुल गांधी सही व्यक्ति होंगे जो जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद प्रधानमंत्री के ध्वजावाहक बनेंगे.’’
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को देश के लिए घातक बताने के मनमोहन के बयान पर सूचना और प्रसारण मंत्री ने 2002 के गुजरात दंगों का उल्लेख किया जिसमें सैकड़ों लोग, खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मारे गये थे.