गाजियाबाद:आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मुकदमे की आज सुनवाई नहीं हो सकी. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तारीख निश्चित की है.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोज सिसौदिया ने बताया कि अदालत में उनका एक प्रार्थना पत्र लंबित पड़ा है, जिसमें वैज्ञानिक बी के महापात्र से फिर से जिरह हेतु बुलाये जाने के लिए अदालत से अनुरोध किया गया है.
उन्होंने बताया आज जिरह के लिए तारीख देने की मांग की गई और अदालत ने 30 अप्रैल की तारीख निश्चित कर दी. इससे पहले, इस मामले के आरोपी डा. राजेश तलवार व डा. नुपूर तलवार अदालत में पेश हुए.