21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने पूरा किया मुफ्त पानी का चुनावी वादा

नयी दिल्ली :दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मीटर कनेक्शन वाले प्रत्येक परिवार को रोजाना 667 लीटर पानी मुफ्त पानी देने की आज घोषणा की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित आवास में उनकी अध्यक्षता में हुई दिल्ली जल बोर्ड की एक बैठक में यह फैसला […]

नयी दिल्ली :दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मीटर कनेक्शन वाले प्रत्येक परिवार को रोजाना 667 लीटर पानी मुफ्त पानी देने की आज घोषणा की.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित आवास में उनकी अध्यक्षता में हुई दिल्ली जल बोर्ड की एक बैठक में यह फैसला किया गया.दिल्ली जल बोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने संवाददाताओं को बता, ‘‘मीटर कनेक्शन वाले सभी परिवारों को 1 जनवरी से 20 किलोलीटर पानी मुफ्त मिलेगा. हम कोई अतिरिक्त शुल्क जैसे कि जल उपकर और सीवरेज शुल्क नहीं लगाएंगे.’’हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता 20 किलोलीटर से अधिक पानी की खपत करते हैं तो उन्हें पानी और अन्य शुल्क अदा करना होगा.

कुमार को देबाश्री बनर्जी के स्थान पर शनिवार को बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया. समझा जाता है कि मुखर्जी को मुफ्त पानी आपूर्ति करने पर ऐतराज था.गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि यदि वह सत्ता में आई तो हर परिवार को 700 लीटर मुफ्त पानी की आपूर्ति रोजाना की जाएगी.पिछले महीने दिल्ली जल बोर्ड ने अपने वित्त में सुधार के लिए जनवरी से पानी का शुल्क 10 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बनाई थी.

बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार शहर में 1600 अनधिकृत कॉलोनियों को आपूर्ति की जा रही पानी के लिए शुल्क लेगी या नहीं क्योंकि इन बस्तियों में रहने वाले ज्यादातर लोगों के घर पानी का मीटर अभी तक नहीं लगा है.


गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत बहुत खराब है. उन्हें बुखार है साथ ही डायरिया भी हो गया है. जिसके कारण उन्हें ग्लूकोज चढाया जा रहा है. जिसके कारण केजरीवाल आज दफ्तर नहीं जा पाये, बावजूद इसके उनके आवास पर जल बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया.

हालांकि खराब सेहत के चलते मुख्यमंत्री दफ्तर नहीं जाएंगे और घर से ही कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. 45 वर्षीय केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘कल से 102 बुखार है. दस्त की शिकायत है. अफसोस है कि आज दफ्तर नहीं जा पाउंगा.’’

केजरीवाल ने ट्वीट किया, आज दफ्तर जाना बहुत महत्वपूर्ण था. हमने पानी पर घोषणा करने की योजना बनाई थी. हे भगवान, बहुत गलत समय पर बीमार किया. डॉक्टरों ने नये मुख्यमंत्री को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है और उनके रक्त के नमूने जांच के लिए लिये हैं.

केजरीवाल का उपचार कर रहे डॉ बिपिन मित्तल ने कहा, मुख्यमंत्री को डायरिया से बचाने के लिए एंटीबायोटिक दिये गये हैं और पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गयी है. केजरीवाल के डॉक्टर ने कहा, वह दिनभर आराम करेंगे. हम शाम तक उन पर नजर रखेंगे. वह सचिवालय जाने के लिए बहुत व्याकुल हैं क्योंकि उन्हें बहुत महत्वपूर्ण ऐलान करने थे. लेकिन मैंने उन्हें सख्ती से दफ्तर नहीं जाने की सलाह दी है. केजरीवाल पिछले काफी दिनों से सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं.

कल बुखार के चलते ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपनी मुलाकात रद्द कर दी थी. बाद में वह कुछ देर के लिए आये और लोगों की शिकायत निपटाने के लिए थोड़ा वक्त देने को कहा. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार केजरीवाल आज गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित अपने घर पर ही जल बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. शनिवार को पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हर घर में 700 लीटर मुफ्त पानी देने की घोषणा सोमवार को की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें