नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यमंत्रियों से कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार के दो अहम मुद्दों पर वे ध्यान दें. राहुल ने मौजूदा एपीएमसी ऐक्ट से फलों और सब्जियों को हटाने, काला बाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, जनवितरण प्रणाली में सुधार करने समेत कई नीति निर्धारण के नुस्खे पेश किए.
कांग्रेस के 12 मुख्यमंत्रियों और शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक के बाद तत्काल और समयबद्ध कार्रवाई के जिस एजेंडे पर सहमति बनी उसमें कहा गया है, ‘’ ‘’ कांग्रेस शासित सभी राज्य 28 फरवरी तक लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियत, 2013 के के अनुरुप नया लोकायुक्त कानून लागू करेंगे.’’ ‘’ राहुल ने कई पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत अनेक पार्टी नेताओं पर उंगली उठाने वाली न्यायिक आयोग रिपोर्ट को खारिज करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से कड़ी असहमति जताई.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘’ ‘’ मैं उस फैसले से सहमत नहीं हूं. महाराष्ट्र सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए..’’ ‘’