नयी दिल्ली : केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीसीसई) के पुनर्गठन के मुद्दे को सुलझाने के लिए गठित मंत्री समूह की पहली बैठक इसी सप्ताह होगी. यह समूह कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में गठित किया गया है.
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने मंत्री समूह की बैठक से पहले विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों की बैठक शुक्रवार को बुलाई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्री समूह की पहली बैठक इसी सप्ताह होगी.
वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) तथा अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजनाओं (एसीएएस) के प्रसार पर टिप्पणी करते हुए बजट भाषण में कहा था, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि इन योजनाओं को 70 योजनाओं में पुनगर्ठित किया जाएगा. हर योजना की दो साल में एक बार समीक्षा होगी.
उल्लेखनीय है कि 11वीं योजना अवधि (मार्च 2012) समाप्ति पर 173 सीएसएस तथा एसीएएस योजनाएं थीं. इससे पहले योजना आयोग के सदस्य बीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता वाली समिति ने सीएसएस की संख्या को 147 से घटाकर 59 करने की सिफारिश की थी. सूत्रों के अनुसार मंत्री समूह विभिन्न मंत्रालयों में मतभेदों को दूर करने में मदद करेगा.