नयी दिल्ली: सरकार ने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के हरियाणा के झज्जर स्थित परिसर में 2035 करोड रुपये की लागत से राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी.प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. एम्स का […]
नयी दिल्ली: सरकार ने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के हरियाणा के झज्जर स्थित परिसर में 2035 करोड रुपये की लागत से राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी.प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. एम्स का झज्जर परिसर बड़शाह गांव में है. कैंसर संस्थान के 45 महीने में बनकर तैयार होने की उम्मीद है.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी सरकारी बयान में कहा गया कि संस्थान की स्थापना देश में कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है.बयान के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों को देखें तो भारत में कैंसर के इलाज की सुविधाएं काफी कम हैं. डब्ल्यूएचओ मानकों के तहत हर दस लाख की आबादी पर एक रेडियोथेरेपी मशीन होनी चाहिए जबकि भारत में दस लाख पर मात्र 0 . 41 मशीन ही है. कैंसर संस्थान की स्थापना से कैंसर के खिलाफ सरकार की पहल का नया अध्याय शुरु होगा.
बयान में कहा गया कि नया कैंसर संस्थान भारत में लोगों को अकसर होने वाले कैंसर से जुडा अनुसंधान करेगा. इनमें तंबाकू से जुडा कैंसर, गर्भाशय का कैंसर और लीवर कैंसर प्रमुखता से शामिल है. कैंसर संस्थान में 710 बिस्तर होंगें.