चेन्नई : बीते जून में उत्तराखंड में आई बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवार वालों को तमिलनाडु की ओर से सात-सात लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में बाढ़ व भू-स्खलन में मारे गए 14 लोगों के संबंधियों ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता के हाथों चेक प्राप्त किए.
मुआवजे में दी गई राशि में प्रधानमंत्री सामान्य राहत कोष से 2 लाख रुपये, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन राहत कोष से 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से घोषित 3.50 लाख रुपये हैं. इस तरह कुल राशि 7 लाख रुपये है.विज्ञप्ति में कहा गया कि तमिलनाडु के 657 तीर्थयात्री उत्तराखंड में फंस गए थे और उन्हें जयललिता के निर्देशों पर वहां से निकालकर वापस लाया गया और उनके स्थानों पर भेज दिया गया. इसमें बताया गया कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड को राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये का सहयोग दिया था.