28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी लेगा पीसीएस अफसरों की परीक्षा

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय सेवाओं यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) में तरक्की के लिए प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों को अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संचालित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा. अब तक पीसीएस अधिकारियों की वरिष्ठता और वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) […]

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय सेवाओं यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) में तरक्की के लिए प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों को अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संचालित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा.

अब तक पीसीएस अधिकारियों की वरिष्ठता और वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) के आधार पर उन्हें आइएएस, आइपीएस या आइएफएस में तरक्की दी जाती थी. कार्मिक मंत्रलय ने प्रांतीय सेवाओं से अखिल भारतीय सेवाओं में तरक्की के नियमों में हाल ही में बदलाव किये हैं. तमिलनाडु सहित कुछ अन्य राज्यों ने इस कदम का विरोध किया है.

अखिल भारतीय सेवाएं
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा

दो पेपरों की होगी लिखित परीक्षा, फिर इंटरव्यू
एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सहित चार चरणोंवाली कुल 1000 अंकों की प्रक्रिया के जरिये प्रांतीय सेवाओं के अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवाओं में तरक्की दी जायेगी. नये नियमों के मुताबिक, प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारियों को दो पत्रों की लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, जिसमें पहला प्रश्न पत्र अभिरुचि जांच और दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन एवं राज्य से जुड़े प्रश्नों का होगा. लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार लिया जायेगा और फिर एक बोर्ड पीसीएस अधिकारियों के एसीआर को परखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें