21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ों पर बर्फबारी,बढ़ेगी ठंढ़

पटना:मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद दोबारा ठंड बढ़ने की संभावना है. सोमवार को दोपहर में अच्छी धूप निकली और इसका लोगों ने भरपूर मजा उठाया. लेकिन, मंगलवार को धूप नरम पड़ेगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे. दिन व रात के तापमान में गिरावट होगी, इसकी वजह से दिन में काफी […]

पटना:मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद दोबारा ठंड बढ़ने की संभावना है. सोमवार को दोपहर में अच्छी धूप निकली और इसका लोगों ने भरपूर मजा उठाया. लेकिन, मंगलवार को धूप नरम पड़ेगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे. दिन व रात के तापमान में गिरावट होगी, इसकी वजह से दिन में काफी ठंड महसूस होगी.

अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम होने की संभावना है. वहीं, रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे आयेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि ठंड 25 दिसंबर से या उसके बाद बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि नमी के कारण अभी तक बिहार में ठंड का असर कम था, लेकिन अब नमी लगभग खत्म हो चुकी है. ऐसे में कल-परसों से ठंड का असर लोगों पर दिखने लगेगा.

कश्मीर केऊंचे इलाकों में हिमपात जारी, तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर के उंचे इलाकों में आज तीसरे दिन भी हिमपात जारी रहा, जबकि श्रीनगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रात को श्रीनगर में 1.8 मिमी बारिश हुई और तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा. कल रात यह तापमान शून्य से 0.4 डिग्री पर था.

मशहूर स्कीइंग-रिजॉर्ट गुलमर्ग में लगभग 12.2 मिमी का हिमपात हुआ और रात को तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. पिछली रात को यह तापमान शून्य से 9.6 डिग्री नीचे था.

अधिकारी ने कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रामें बेस कैंप बनने वाले पहलगाम में 18 मिमी बर्फ पड़ी. यहां तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे रहा. यह पिछली रात के तापमान से एक डिग्री ज्यादा था.कश्मीर घाटी के द्वार वाले शहर काजीगुंड में तापमान 0.4 डिग्री रहा. यह तापमान कल रात के तापमान से लगभग तीन डिग्री ज्यादा था. यहां 13.8 मिमी बर्फ पड़ी है. कोकेरनाग में तापमान शून्य से 2.7 डिग्री नीचे रहा और कुपवाड़ा में तापमान 0.3 डिग्री रहा.

अधिकारी ने कहा कि कोकेरनाग में 21.6 मिमी बर्फ पड़ी और कुपवाड़ा में 4.2 मिमी बारिश हुई. लद्दाख में स्थित लेह शून्य से 8.9 डिग्री नीचे के तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थल बना रहा. पिछली रात यहां का तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे था. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में राज्य में हल्की बारिश या सुदूर इलाकों में हिमपात होने की संभावना है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से उप्र में बढ़ी ठंढ़

उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों के मौसम पर भी महसूस किया जा रहा है और लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

पहाड़ों पर हिमपात की वजह से प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में ठंड और गलन बढ़ गयी है और घने कोहरे से भी दुश्वारियों में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा तथा मेरठ मंडलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, इस दौरान गोरखपुर, कानपुर, फैजाबाद तथा लखनऊ मंडलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी लेकिन गलन बढ़ने तथा तेज धूप ना निकलने से लोगों को चुभने वाली ठंड का सामाना करना पड़ा.पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर छह डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. अगले 24 घंटे के दौरान गलन भरी सर्दी जारी रहने तथा अनेक स्थानों पर घना कोहरा गिरने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें