लखनऊः सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर फिर हमलाबोला है. इस बार उन्होंने भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. मुलायम सिंह का कहना है कि देश की सीमा पर होने वाली घुसपैठ को लेकर केंद्र के उदासीन रवैये के चलते चीन के सैनिक भारत की सीमा में कैंप लगाने की हिम्मत कर पाए और अब हमारे विदेश मंत्री चीन जाकर इन चीनी सैनिकों को हटाने की गुहार लगाने जा रहे है. विदेश मंत्री के इस कूटनीतिक प्रयास मुलायम उचित नहीं मानते. वह कहते है कि अब कूटनीति से कुछ नहीं होगा, हमें भारतीय सीमा से चीनी सैनिको के खदेड़ना होगा. केंद्र सरकार चीनी सैनिकों को खदेड़े इस मामले में हम सरकार को कमजोर नहीं होने देंगे.
यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने यह दावा किया. मुलायम सिंह चीन से बेहद खफा दिखे. उन्होंने चीन को दुनिया का सबसे धोखेबाज देश बताया और कहा कि चीन जब कमजोर होता है तो छुपकर बैठ जाता है पर जैसे ही वह मजबूत होता है अपने पड़ोसी देशों के साथ साजिश करने लगता है. हमने कुछ समय पहले ही संसद में केंद्र सरकार को चीन से सावधान रहने की सलाह दी थी. यह भी कहा था कि चीन इस वक्त भारत को अपने निशाने पर लिए हुए है क्योंकि विश्व में अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहता है.
परन्तु केंद्र सरकार ने मेरी सलाह पर ध्यान नहीं दिया. मुलायम सिंह कहा कि अब जब चीनी सैनिक हमारी सीमा रेखा के भीतर घुसपैठ कर कैंप लगा लिए तब केंद्र सरकार हरकत में आयी है. हमे याद किया जा रहा है. अब हम दिल्ली जा रहे है और इस मामले में देश का सम्मान की रक्षा के लिए जो भी संभव होगा करेंगे. मुलायम ने विदेश मंत्री के चीन जाने के बाबत कहा कि चीन मानने वाला नहीं है. हमें कुछ और करना होगा. जब आर्मी चीफ कह रहे हैं कि उन्हें खदेड़ देंगे तो फिर उन्हें इजाजत देने पर सोचना होगा. अपने इस मत को रखते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि वह चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर वह सरकार को कमजोर नहीं दिखने देंगे. क्योंकि जब देश ही नहीं बचेगा तो संसद कहां होगी. कहां लोग बैठेंगे.
(राजेन्द्र कुमार, लखनऊ)