शिवगंगा (तमिलनाडु) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कुछ लोग क्रूर और खतरनाक भाषण दे रहे हैं.
चिदंबरम ने यहां वासन नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा, जो लोग प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो वे इस तरह के खतरनाक भाषण दे रहे हैं.. उनको लगता है कि दूसरे सभी बेईमान हैं और वे ही सिर्फ ईमानदार हैं.
मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने अफसोस जताया कि भाषणों से मधुरता और विनम्र व्यवहार गायब होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता को अपने विनम्र व्यवहार के कारण महात्मा कहा गया था.