मथुराः मथुरा स्थित सेना के स्ट्राइक वनॅ कोर मुख्यालय पर देश का अत्याधुनिक वार सेन्टरॅ स्थापित किया गया है. यह अपने किस्म का भारत का तीसरा केंद्र है.सेना की दक्षिण कमान के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण ने रविवार को मथुरा में नव निर्मित वार सेन्टर (युद्घ केंद्र) का शुभारंभ किया.यह केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से […]
मथुराः मथुरा स्थित सेना के स्ट्राइक वनॅ कोर मुख्यालय पर देश का अत्याधुनिक वार सेन्टरॅ स्थापित किया गया है. यह अपने किस्म का भारत का तीसरा केंद्र है.सेना की दक्षिण कमान के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण ने रविवार को मथुरा में नव निर्मित वार सेन्टर (युद्घ केंद्र) का शुभारंभ किया.यह केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
सेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस केंद्र में सैनिकों को काल्पनिक युद्घों के सहारे विभिन्न प्रकार के युद्घों एवं विश्व के किसी भी क्षेत्र में भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में होने वाले युद्घों में लड़ने की ट्रेनिंग मिल सकेगी.युद्घ कला एवं नवीन युद्घ नीतियां बनाई जा सकेंगी और उनका विश्लेषण भी किया जा सकेगा.इस केंद्र में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए प्रशिक्षण लेने वाले सैनिक विभिन्न हथियारों का असर जान सकेंगे। उनमें अलग- अलग तरह की भौगौलिक स्थितियों में उन शस्त्रों से लड़ने का जज्बा पैदा किया जा सकेगा.
सैनिकों को नवीनतम एवं आधुनिक शस्त्रों का सही इस्तेमाल करने के लिए सीखने का मौका मिलेगा। इस केंद्र पर दुश्मन की युद्घ रणनीतियों का विश्लेषण भी किया जा सकेगा.इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण ने कहा कि भारतीय सेना लगातार उन्नत तकनीकी अपना रही है. कम्प्यूटर के जरिए युद्घ कौशल की ट्रेनिंग एवं तकनीकी विश्लेषण के अवसर देना सैनिकों के लिए बहुत लाभदायक होगा. इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में वन कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे व अन्य सैन्य अफसर मौजूद थे.