21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा पर बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी के लिए गरीबों की मदद करना गलती

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम की आलोचना की और लिखा कि मोदीजी कहते हैं मनरेगा कांग्रेस की गलती है. मोदी के लिए गरीबों की मदद करना गलती है. अपने दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम की आलोचना की और लिखा कि मोदीजी कहते हैं मनरेगा कांग्रेस की गलती है. मोदी के लिए गरीबों की मदद करना गलती है.

अपने दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि मोदीजी कहते हैं मनरेगा बेकार है. आप गांव में चले जाइये किसी भी सरपंच, प्रधान से पूछ लीजिए, वो बताएगा कि मनरेगा कितना फायदेमंद है!

प्रधानमंत्री के वादों पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी की मार्केटिंग अच्छी हुई, लेकिन सारा हिंदुस्तान उनसे अब रिफंड मांग रहा है!

मोदी सरकार के बजट में मनरेगा पर ध्‍यान
नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने बजट में इस बार मनरेगा पर जोर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट पेश करते हुए इस योजना के लिए आवंटन 3,800 करोड रुपये बढाने का प्रस्ताव किया. कभी मनरेगा के प्रभाव पर सवाल उठाने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 में इस योजना पर काफी ध्‍यान दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश केंद्रीय बजट में ग्रामीण विकास की रुपरेखा पेश की. जेटली ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि 2016-17 में मनरेगा के लिए 38,500 करोड रुपये का आवंटन किया गया है. यदि पूरी राशि खर्च हो जाती है, तो यह मनरेगा में अब तक सबसे बडा बजट खर्च होगा.

कांग्रेस पर मोदी का वार
मनरेगा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि योजनाओं का पूर्णजन्म होता है. मोदी ने कहा कि मनरेगा में भ्रष्‍टाचार है इस बाते से मैं सहमत हूं. यह बात मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने उठाई थी जो 1000 प्रतिशत सत्य है. पीएम ने कहा कि गरीबी नहीं होती तो मनरेगा नहीं होता. ये लोग 60 साल में भी गरीबों का भला नहीं कर पाए. मनरेगा का भ्रष्‍टाचार सीएजी ने भी पकड़ा. मनरेगा कांग्रेस की विफलताओं का स्मारक है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी की जड़ें जमने दी. कांग्रेस कह सकती है कि उसने गरीबी की जड़े कैसे जमाई है कि उसे उखाड़े नहीं उखड़ सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें