27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के समक्ष है बेहद मुश्किल कार्य:रामदेव

शिमला : योगगुरु रामदेव ने आज कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त हार के बाद कांग्रेस के समक्ष आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बेहद मुश्किल राह है. योगगुरु रामदेव ने यहां कहा, ‘‘देश में कांग्रेस विरोधी मजबूत लहर चल रही है और जनता भ्रष्टाचार, कुशासन और संप्रग सरकार के सभी […]

शिमला : योगगुरु रामदेव ने आज कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त हार के बाद कांग्रेस के समक्ष आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बेहद मुश्किल राह है. योगगुरु रामदेव ने यहां कहा, ‘‘देश में कांग्रेस विरोधी मजबूत लहर चल रही है और जनता भ्रष्टाचार, कुशासन और संप्रग सरकार के सभी मोचरें पर विफलता से तंग होकर एक परिवर्तन के लिए परेशान है.’’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी(आप)का दिल्ली में उभरना लोगों की मनोदशा का प्रतिबिंब है.

रामदेव ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई तुलना ही नहीं है. दोनों नेताओं के गत 10 वर्षां के प्रदर्शन ने जनता के समक्ष स्पष्ट कर दिया कि ‘‘मोदी ने अपना कद अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा और दूरदृष्टि से हासिल किया है जबकि राहुल को यह विरासत में मिला है.’’ उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार रोकने, बेरोजगार युवकों को नौकरी मुहैया कराने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें